छतरपुर। पिछले दिनों शहर के महाराजा छत्रसाल रेलवे स्टेशन पर हुए पुलिसकर्मी और टीटी के विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है। दरअसल इस मामले में अब टीकमगढ़ अधिवक्ता संघ की एंट्री हुई है, जिसने सोमवार को टीटी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए छतरपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
सोमवार दोपहर करीब 1 बजे टीकमगढ़ अधिवक्ता संघ ने छतरपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। पीडि़त पुलिसकर्मी की अधिवक्ता पत्नी ने बताया कि टिकट चेकिंग के दौरान टीटी संदीप तिवारी के द्वारा उनके साथ अभद्रता की गई, उनका हाथ पकड़ा गया और धक्का दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि टीटी ने उनके बच्चे को भी पकडऩे की कोशिश की थी। घटना दिनांक को उन्होंने तुरंत रेलवे हेल्पलाइन 139 सहित छतरपुर, खजुराहो तथा झांसी रेलवे मंडल में शिकायत की थी, साथ ही संदीप तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि टीटी संदीप तिवारी ने अपने बचाव में एक छोटे से वीडियो क्लिप का इस्तेमाल कर उनके और उनके पति के खिलाफ गलत एफआईआर दर्ज करा दी है। महिला ने स्पष्ट किया है कि उक्त वीडियो में वह केवल अपना बचाव कर रही थी। अधिवक्ता संघ ने मांग की है कि संदीप तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो और घटना की निष्पक्ष जांच की जाए।



