Home मध्यप्रदेश Action on drunk miscreants who spread panic | नर्मदापुरम में शराब पीकर...

Action on drunk miscreants who spread panic | नर्मदापुरम में शराब पीकर नशे में तलवार, चाकू की नोंक पर गुंडागर्दी

6
0

[ad_1]

नर्मदापुरमएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

नर्मदापुरम शहर के डबल फाटक और इटारसी रोड पर कुछ दुकानों में तलवार, चाकू की नोंक पर गुंडागर्दी करने वाले 5 बदमाशों पर पुलिस ने कार्रवाई की। देहात थाना पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मारपीट, अड़बाजी, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से 2 तलवार और 2 चाकू बरामद किए। गुरूवार देर रात रसूलिया रेलवे डबल फाटक के पास सड़क पर चलते राहगीरों से मारपीट सहित अड़ीबाजी और रिसॉर्ट में ये बदमाश हंगामा मचा रहे थे। बदमाशों की शिकायत की सूचना जब देहात पुलिस तक पहुंची तो हड़कंप मच गया। देहात थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने तत्काल तीन टीमों का गठन कर बदमाशों को पकड़ने के लिए रवाना किया। घेराबंदी कर नशे की हालत में दहशत फैलाने वाले आरोपियों को पकड़कर थाने ले आए। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। शुक्रवार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जमानत के अभाव में सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया। देहात थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने बताया कि आरोपी राहुल जाटव उर्फ अंडा निवासी इटारसी रोड रसूलिया, राजकुमार जाटव निवासी बुधवाड़ा, दीपक कहार निवासी करेली, राहुल यादव उर्फ आजाद निवासी बुधवाडा को धारा 294, 323, 327, 427, 34 आईपीसी सहित 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी नशे की हालत में पिकअप वाहन में तलवार के साथ दहशत फैला रहे थे और नशे की हालत में मारपीट सहित अड़ीबाजी कर रहे थे, फरियादी गोविंद प्रसाद निवासी रसूलिया की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। जिनकी दो-तीन दिनों से हुड़दंग करने की शिकायतें भी मिल रही थी। आरोपी सभी आदतन और बदमाश है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से जेल भेज दिया गया है। राहुल जाटव उर्फ अंडा पर पूर्व में भी मामला दर्ज हैं, वह अवैध शराब का कारोबार भी करता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here